Sunday, June 24, 2018

कंप्यूटर या लैपटॉप चलाते हैं और 8 शॉर्टकट्स नहीं पता तो सब बेकार है 8 Useful Computer Keyboard Shortcuts

कंप्यूटर या लैपटॉप चलाते हैं और 8 शॉर्टकट्स नहीं पता तो सब बेकार है


8 Most Useful Computer Keyboard Shortcuts You Must Know: कंप्यूटर या लैपटॉप चलाते हैं और 8 शॉर्टकट्स नहीं पता तो सब बेकार है


आप मेंं से अधिकतर लोग कंप्यूटर या लैपटॉप इस्तेमाल करते होंगे। कुछ लोग कुछ शॉर्टकट कीज के बारे में जानते भी होंगे लेकिन आज हम आपको जो 8 शॉर्टकट्स कीज के बारे में बताने जा रहे हैं उनके बारे में आप शायद ही जानते होंगे।

चलिए आप खुद ही देख लीजिए।


Ctrl+Insert : किसी भी टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए हम आमतौर पर Ctrl+C का यूज करते हैं लेकिन क्या आप जानते है कि आप Ctrl+Insert से भी किसी टेक्स्ट को कॉपी कर सकते हैं।

Alt +TAB : अगर आपने बहुत सारे प्रोग्राम चला रखे हैं और तो माउस को बिना छुए एक-एक टैब को देखना चाहते हैं तो Alt+TAB दबायें। आपको सभी टैब एक साथ दिख जाएंगे। अब जिस टैब में जाना हैं उस पर आने पर की छोड़ दें।

Alt+F4 : इन दोनों की मदद से आप किसी भी प्रोग्राम को बंद कर सकते हैं। साथ ही सभी प्रोग्राम को बंद करने के बाद आप अपने कंप्यूटर को शट डाउन भी कर सकते हैं।

Window + D : इन दोनों को एक साथ दबाकर आप कभी भी सीधा डेस्कटॉप पर पहुंच सकते हैं।

Ctrl+Home और Ctrl+End :
किसी भी डॉक्यूमेंट की शुरुआत में जाने के लिए Ctrl+Home और अंत में जाने के लिए Ctrl+End दबाएं। ये कीज वेबपेज पर भी काम करते हैं।

Shift+Insert : किसी भी कॉपी हुए टेक्सट को पेस्ट करने के लिए आप Ctrl+V यूज करते हैं लेकिन आप Shift+Insert दबाकर भी कॉपी किए हुए मैटर को कही भी पेस्ट कर सकते हैं।

Ctrl+Y : कई बार हमसे गलती हो जाती है। ऐसे में हम Ctrl+Z दबाकर undo करते हैं। वैसे आप चाहें तो Ctrl+Y से undo को redo भी कर सकते हैं।

Window + L : इसकी मदद से आप अपने कंप्यूटर को लॉक कर सकते हैं। बता दें कि ये सभी शॉर्टकट केवल विंडोज के लिए हैं। एप्पल के मैक में ये काम नहीं करेंगे।

गलत दिशा में स्कूटी चला रहा था चालक, ट्रैक्टर से जा टकराई, मौत

गलत दिशा में स्कूटी चला रहा था चालक, ट्रैक्टर से जा टकराई, मौत

कांगडा जिले के ज्वालामुखी में ट्रैक्टर व स्कूटी की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। मामला दर्ज कर पुलिस जांच में जुट गई है। मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना ज्वालामुखी में राम लाल निवासी उमर की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है। मामले के अनुसार प्रदीप कुमार निवासी सुरानी खुड़ियां स्कूटी पर सवार होकर जा रहा था। सपड़ी के पास एक ट्रैक्टर व स्कूटी की जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कूटी सवार प्रदीप कुमार बुरी तरह से घायल हो गया। उसे अस्पताल ले जाया गया। लेकिन, अस्पताल में जख्मों का ताव न सहते हुए उसने दम तोड़ दिया।
बताया जा रहा है कि स्कूटी चालक गलत दिशा में स्कूटी चला रहा था। ट्रैक्टर ज्वालाजी की तरफ जा रहा था, इस बीच दूसरी तरफ से आ रही स्कूटी सीधे ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे में स्कूटी चालत बुरी तरह से घायल हो गया। जिसे ज्वालाजी अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए टांडा मेडिकल कॉलेज भेजा है। डीएसपी योगेश दत्त जोशी ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि स्कूटी सवार व्यक्ति गलत दिशा में स्कूटी चला रहा था, जिस कारण वह सीधे ही ट्रैक्टर से जा टकराया। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।

Wednesday, June 13, 2018

चाह कर भी नहीं बचा पाए जान, आंखों के सामने नदी में डूब गया दोस्त

Young-man-drowned-in-a-gumbher-river

चाह कर भी नहीं बचा पाए जान, आंखों के सामने नदी में डूब गया दोस्त:  नालागढ़ के गांव डोलरु में एक 16 साल के युवक की खड्ड में डूबने से मौत हो गई। जानकारी के अनुसार युवक खड्ड में नहाते समय गहरे पानी में चला गया। दोस्तों ने युवक को बचाने का प्रयास भी किया, लेकिन युवक देखते ही दखते पानी में डूब गया।


मृतक युवक अभिषेक 12वीं कक्षा का छात्र था और बेहद गरीब परिवार से संबंध रखता था। मृतक के पिता दिहाड़ी लगाने का काम करते हैं। युवक जेबखर्च के लिए कुश्ती लड़ने का काम करता था। मंगलवार को बलम गांव में दंगल था और मृतक अपने दोस्तों के साथ दंगल में गया हुआ था। दंगल में कुश्ती लड़ने के बाद युवक अपने दोस्तों के साथ खड्ड में नहाने चला गया और नहाते समय नदी में डूब गया। अभिषेक को डूबता हुआ देख दोस्तों शोर मचाना शुरू किया। शोर सुनते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और युवक को बाहर निकाला, लेकिन तब उसकी मौत हो चुकी थी।


वहीं पंचायत प्रधान रोशन लाल ने स्थानीय प्रशासन से परिवार को आर्थिक सहायता देने की मांग की है। हादसे की सूचना के बाद नायब तहसीलदार रामशहर और पुलिस थाना रामशहर की पुलिस टीम मौके पर पहुंची और आगली कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tuesday, June 12, 2018

Jio का Airtel को करारा जवाब, अब सिर्फ 149 Rs में रोज 3GB Data, अन्य Plan भी हुए Update

Jio का Airtel को करारा जवाब, अब सिर्फ 149 Rs में रोज 3GB Data, अन्य Plan भी हुए Update


Jio का Airtel को करारा जवाब, अब सिर्फ 149 Rs में रोज 3GB Data, अन्य Plan भी हुए Update






अभी पढने के लिए यहाँ पर क्लिक करें
Jio का Airtel को करारा जवाब, अब सिर्फ 149 Rs में रोज 3GB Data, अन्य Plan भी हुए Update: Reliance Jio ने Airtel के 149 रुपये और 399 रुपये वाले के Update होने के बाद Airtel पर बड़ा हमला करते हुए अपने सभी प्री-पेड प्लान को अपडेट किया है। रिलायंस जियो ने भारतीय टेलीकॉम सेक्टर का अबतक का सबसे सस्ता प्लान बाजार में उतारा है। जियो अब 149 रुपये में रोज 3 जीबी डाटा देगा। आइए जानते हैं सभी प्लान के बारे में............

Friday, May 11, 2018

हिमाचल के इस मंदिर में आज तक कोई नहीं बना पाया छत

हिमाचल के इस मंदिर में आज तक कोई नहीं बना पाया छत

हिमाचल के इस मंदिर में आज तक कोई नहीं बना पाया छत: देव भूमि हिमाचल में आध्यात्मिक और पौराणिक स्थलों की कोई कमी नहीं है। यहां एक ऐसा मंदिर है जो कि बिना छत का बना हुआ है। इस मंदिर को शिकारी देवी मंदिर के नाम से जाना जाता है। इस मंदिर में देवी की मूर्ति की स्थापना खुले आकाश के नीचे की गई है यानि यह मंदिर बगैर छत का बना हुआ है. 

यहा के लोगो के अनुसार इस मंदिर में अनेको बार छत लगाने का प्रयास किया गया परन्तु माता की शक्ति के प्रभाव से इस मंदिर के छत का निर्माण कभी नही हुआ.हर बार छत के निर्माण को लेकर कई बाधाए आई परन्तु मंदिर के छत के निर्माण का कार्य कभी पूरा नही हो सका.

 मान्यता है की पांडवो द्वारा माता के मंदिर का निर्माण बगैर छत के ही हुआ था तथा उन्होंने मंदिर में माता की मूर्ति खुले स्थान में स्थापित की थी जिस कारण माता अब खुले आसमान के नीचे रहना ही पसंद करती है. शिकारी माता का यह मंदिर चौहार घाटी में एक उच्चे शिखर पर 2850 मीटर की उचाई में स्थित है।

स्थानीय निवासियों के अनुसार प्राचीनकाल में ऋषि मार्कण्डेय इस स्थान पर दुर्गा मां की कठिन तपस्या कर मां को प्रसन्न किया और उनकी तप से संतुष्ट होकर मां ने शक्ति के रूप में उन्हें अपना दर्शन दिया और फिर मां इसी स्थान पर स्थापित हो गई।

 इसके कुछ समय बाद अज्ञातवास के दौरान पांडवगण यहां आए थे और उन्होंने यहां मां की तपस्या की, उनकी आराधना से खुश होकर देवी ने महाभारत के युद्ध में कौरवों से विजयी होने का आशीर्वाद दिया। 

हां से जाते वक्त पांडवो ने इस मंदिर का निर्माण किया लेकिन बगैर छत के क्यों किया इसके बारे में कोई नहीं बता सकता। हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि सर्दी के मौसम में चाहे जितनी भी बर्फबारी हो लेकिन मंदिर में कभी भी बर्फ नहीं टिकती।

छोटी ड्रेस पहनने पर Teacher ने टोका तो छात्रा ने उतार दिए पूरे कपड़े

छोटी ड्रेस पहनने पर Teacher ने टोका तो छात्रा ने उतार दिए पूरे कपड़े


नई दिल्ली। भारतीय स्कूलों व कॉलेजों में अक्सर कपड़ों को लेकर विवाद सामने आता रहता है। लेकिन अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन हर कोई हैरान है, जहां एक लड़की ने Presentation के दौरान Teacher द्वारा छोटे कपड़ों को लेकर की गई टिप्पणी के विरोध में अपने सारे कपड़े उतार दिए। दरअसल ये मामला सामने आया है अमेरिका के आईवी लीग कॉलेज में। जानकारी के अनुसार न्‍यूयॉर्क की कार्नेल यूनिवर्स‍िटी की छात्रा लेटिशिया चाय एक Trial Presentation दे रही थी।

इस दौरान उसकी प्रोफेसर रेबेका मेग्‍गोर ने उसे छोटी स्‍कर्ट पहनने के लिए टोका। लेटिशिया को प्रोफेसर की ये बात बुरी लगी। लेटिशिया ने इसका विरोध करने के लिए अनूठा रास्ता अपनाया। लेटिशिया ने इस बात के विरोध में शन‍िवार को आईवी लीग कॉलेज में Final Presentation के दौरान एक-एक कर अपने सारे कपड़े उतार दिए। और सिर्फ अंडरवियर में Presentaion देने लगी।


प्रोफेसर बोलीं – छात्रों की ड्रेस पर नहीं लगाती प्रतिबंध


लेटिशिया ने इस प्रदर्शन से पहले फेसबुक पोस्‍ट में लिखा कि वे ब्‍लू जींस वाली स्‍कर्ट पहनकर Presentation दे रही थी। इस दौरान उसकी प्रोफेसर ने उसे टोका और कहा कि इस तरह की छोटी ड्रेस पहनने से Presentation के दौरान मर्दों की नजर उसके शरीर पर रहेगी न कि Presentation पर। लेटिशिया ने कहा कि उनकी प्रोफेसर ने बाहर आकर यह भी कहा कि उसकी मां इस ड्रेस पर क्‍या सोचेगी? इस पर लेटिशिया ने प्रोफेसर को जवाब दिया कि उनकी मां एक फेमिनिस्‍ट हैं और उन्‍हें उसकी छोटी ड्रेस पहनने से कोई शिकायत नहीं है।


इस सारे मामले पर लेटिशिया की प्रोफेसर रेबेका मेग्‍गोर ने कहा कि वह छात्रों की ड्रेस पर प्रतिबंध नहीं लगातीं और उन्‍हें कपड़े पहनने की आजादी देती हैं। लेटिशिया द्वारा इस तरह विरोध किए जाने के बाद कुछ सहपाठियों ने तो लेटिशिया का साथ द‍िया, लेकिन कुछ छात्रों ने कहा कि प्रोफेसर सिर्फ Presentation के दौरान प्रोफेशनल रहने के लिए कह रही थीं। बहरहाल, इस अनूठे तरीके से विरोध जताने के बाद लेटिशिया कई लोगों के लिए मिसाल बन गई हैं।


स्कूल की दो टीचर्स के बीच जमकर हुई दे-दना-दन, बच्चे स्कूल छोड़कर हुए फरार

स्कूल की दो टीचर्स के बीच जमकर हुई दे-दना-दन, बच्चे स्कूल छोड़कर हुए फरार


स्कूल की दो टीचर्स के बीच जमकर हुई हाथापाई, बच्चे स्कूल छोड़कर भागे: शिक्षा के मंदिर में कुछ ऐसा भी होगा यह सोचकर अजीब लगता है। जिनपर बच्चों की शिक्षा की जिम्मेवारी हो, वे ही बच्चों के सामने मारपीट करें तो बच्चों को कौन समझाए? मामला है पुनपुन के लोचना उत्क्रमित विद्यालय का। वहां बुधवार की सुबह दो शिक्षिकाएं आपस मे भिड़ गयीं, इस दौरान दोनों के बीच जमकर 

मारपीट हुई। शिक्षिकाओं को झगड़ता देखकर बच्चे स्कूल छोड़कर भाग गए। मामला पुनपुन थाना पहुंचा, जहां दोनो ही तरफ से एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। 

जानकारी के अनुसार पुनपुन के लोचना उत्क्रमित विद्यालय में सुबह 6:30 बजे तक सबकुछ ठीकठाक था। बच्चे विद्यालय पहुंच अपनी-अपनी कक्षाओं में बैठे थे। इसी दौरान प्राचार्य कक्ष से जोर-जोर से हंगामे की आवाज आने लगी। 

देखते ही देखते विद्यालय की दो शिक्षिकाएं निर्मला कुमारी और उषा कुमारी आपस मे भिड़ गयीं। फिर क्या था, दोनो ही ओर से हाथापाई शुरू हो गई। स्कूल में इस तरह का नज़ारा देख बच्चे सहम गए। वे अपने घर लौट गए। बाद में इस मामले में दोनों ही ओर से पुनपुन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई। पुनपुन थाना प्रभारी आलोक कुमार ने बताया कि मामले में छानबीन की जा रही है।